May 23, 2023 एसबीडीएस पशु चिकित्सा विद्यालय अहरवां में मनाया विश्व पशु चिकित्सा दिवस

रतिया: पूरे विश्व में पशु चिकित्सा एवं पशु कल्याण के लिए अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को पशु चिकित्सा दिवस के रूप में मनाया जाता है। एसबीडीएस पशु चिकित्सा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर  खन्ना ने सभी को इस अवसर पर बधाई दी। लेकिन इस बार कोरोना  संक्रमण के कारण देशव्यापी लोक डाउन को देखते हुए कालेज के विद्यार्थियों में ऑनलाइन पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें वीएलडीडी  प्रथम वर्ष के मिस्टर नवनीत ने प्रथम व द्वितीय वर्ष की मिस कविता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के संरक्षक डॉ सिवाच एवं  चेयरपर्सन मिसेज  शरणजीत  कौर ने भी  सभी को बधाई दी।

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech