December 21, 2024
झलनियां के सरकारी स्कूल में युवा संसद कार्यक्रम, विद्यालय परिसर में ही नजर आई दिल्ली की संसद
फतेहाबाद। गांव झलनियां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खण्ड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य विजय कुमार की अध्यक्षता में तथा राजनीतिक शास्त्र प्रवक्ता सविता बिश्नोई, अर्थशास्त्र प्राध्यापक सरोज बिश्नोई के निर्देशन एवं इतिहास प्राध्यापक संदीप के सह निर्देशन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री और मंत्री- मंडल के सदस्यों, नेता प्रतिपक्ष, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं पदाधिकारी, सांसदों, मार्शल तया मीडिया पर्सन की भूमिकाओं का निर्वहन किया।
युवा संसद में नवनिर्वाचित सांसदों की शपथ, शोक प्रस्ताव, नए मंत्रियों का परिचय, प्रश्नकाल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, काम रोको प्रस्ताव, विशेष अधिकार हनन सम्बंधी मामले, विदेशी मेहमानों का स्वागत तथा कानून निर्माण प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। प्रश्न काल में किसानों से सम्बधित विषयों, 8वें वेतन आयोग, फतेहाबाद को रेल से जोडऩा, मणिपुर हिंसा, प्रतियोगी परीक्षाओं से बच्चों के मानसिक तनाव, शिक्षा अधिकार कानून पर पक्ष-विपक्ष में जबरदस्त तर्क-वितर्क और बहस हुई। विधायी प्रक्रिया में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक 2024 पर कानून निर्माण की विधि का प्रदर्शन किया गया। युवा संसद कार्यक्रम में विद्यार्थी अलग-अलग परिधानों में नजर आए तथा विद्यालय परिसर में ही दिल्ली की संसद नजर आई। निर्णायक मंडल में डॉ. ईश्वर सिंह डाइट मताना फतेहाबाद, डॉ. हरि सिंह बाइट जाखनदादी रतिया तथा विनोद कुमार प्राध्यापक राजनीति शास्त्र राजकीय व.मा. विद्यालय बीघड़ शामिल रहे। निर्णायक मंडल ने कार्यक्रम के बाद प्रतिभागी बच्चों से संवाद किया तथा युवा संसद के आयोजन, उद्देश्यों तथा संसद में उठने वाले मुद्दों की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में कार्यक्रम की निर्देशक सविता बिश्नोई ने सफल आयोजन में सहयोग के लिए विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया। सतीश कुमार ने आए हुए अतिथियों व निर्णायक मंडल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हीरा लाल, प्रियंका, अनिल, जसविन्द्र कौर, सीमा, ऋचु, श्वेता, मदन लाल, प्रतीक सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।