March 30, 2025 3000 करोड़ की ठगी मामले में जज की फटकार के बाद फतेहाबाद कोर्ट में पेश हुआ राधेश्याम उर्फ परम गुरु

फतेहाबाद।  पंजाब राजस्थान, तेलंगाना सहित कई राज्यों के सैकड़ों लोगों से तीन हजार करोड़ रुपये ठगने के आरोप में मुकद्दमों का सामना कर रहा फ्यूचर मेकर कंपनी का सीएमडी रहा राधेश्याम शनिवार को कोर्ट में पेश हुआ। फतेहाबाद कोर्ट में तारीखों पर हाजिर ना होने के चलते कोर्ट नाराज थी। शनिवार को पेशी होने के बावजूद राधेश्याम के कोर्ट में ना पहुंचने पर फतेहाबाद के एडिशनल सेशन जज हेमंत यादव की कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया। कोर्ट ने केस की अगली तारीख तो दे दी, लेकिन जब यह कहा कि आरोपी यानी राधेश्याम को आज ही कोर्ट में पेश होना ही होगा, तो राधेश्याम के वकीलों के पसीने छूट गए। जज ने कहा कि अगर शाम 5 बजे तक पेश नहीं हुआ, तो उसकी जमानत कैंसिल कर दी जाएगी। उसी फटकार के बाद राधेश्याम तत्काल कोर्ट में पेश होने के लिए निकला। वह दोपहर बाद करीब 4 बजकर 27 मिनट पर कोर्ट में दाखिल हुआ। थोड़ी ही देर में वापस चला गया। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा वर्ष 2018, 2020 व 2022 में आरोपी राधेश्याम उर्फ परम गुरू पर केस दर्ज किए गए हैं। इन्हीं केस के संबंध में उसे पेशी पर आने के लिए कहा गया। कोर्ट परिसर में पेश हुए राधेश्याम ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि कल मेरी पंचकुला में ईडी में पेशी थी। उसे कमर में दर्द था। कोर्ट में पेश होना जरूरी था, इसलिए पेश हो गया। कोर्ट ने अब अगली तारीख 19 अप्रैल दी है। राधेश्याम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल मेरी पंचकुला में ईडी में पेशी थी। मेरी कमर में दर्द था। कोर्ट में पेश होना जरूरी था, इसलिए आ गए। जो पैसा है, वह ईडी में सीज है। मैं लोगों को यही कहना चाहता हूं कि धैर्य बनाकर रखें, अच्छे वकील लगा रखे हैं। सबको न्याय मिलेगा। बाकी मैं भक्ति कर रहा हूं, भक्ति में पूरी शक्ति है। राधेश्याम ने कहा कि डबवाली में 200-300 अनुयायी मिलकर जमीन ली थी। वही आश्रम बना रहे थे। अब वह जमीन दान दे दी है। हरिद्वार में मेरे पास एक कमरा भी नहीं है। आगे मैं कुछ नहीं करूंगा। न मैं आश्रम बनाऊंगा और न ही गोशाला बनाऊंगा। जिन लोगों के पैसे डूबे हैं, वह उनको जरूर वापस मिलेंगे। दरअसल, फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी रहे राधेश्याम, एमडी रहे बंसीलाल सहित 17 आरोपियों पर पहले फतेहाबाद में 9 केस चल रहे थे। अब हिसार के एचटीएम थाने के दो और केस भी यहां ट्रांसफर किए गए हैं। अब 11 केस की यहां सुनवाई होगी। गौरतलब है कि 9 राज्यों में राधेश्याम के खिलाफ 50 एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इस संबंध में गांव धांगड़ निवासी भाजपा नेता अनिल सिहाग ने बताया कि सबसे पहली शिकायत राधेश्याम के खिलाफ उन्होंने ही पुलिस को दी थी। इसके बाद कई केस फतेहाबाद में राधेश्याम के खिलाफ दर्ज हुए। अनिल सिहाग ने बताया कि कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए राधेश्याम के वकील को उसे बुलाने के लिए कहा था, तभी वह पेश हुआ है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा। 

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech