January 20, 2025 इस रेल रूट पर बंद रहेंगी रेलगाडिय़ां, कुछ रेलगाडिय़ों को किया रद्द

डबवाली: बीकानेर रेलवे डिवीजन ने रेलवे शिफ्टिंग के कार्य के चलते हनुमानगढ़-डबवाली-बठिंडा रूट पर आज यानी 20 जनवरी से 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा इस रूट पर चलने वाली 8 गाडिय़ों का रूट छोटा कर दिया गया है। जिस वजह से ये 8 ट्रेनें डबवाली रेल मार्ग पर नहीं चल पाएंगी। इनके अलावा डबवाली से होकर गुजरने वाली लम्बी दूरी की 8 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। रेलवे लाइन पर तकनीकी कार्य के चलते हनुमानगढ़-डबवाली-बठिंडा रेल मार्ग प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों की तरफ से सलाह दी गई है कि यात्रा करने से पहले यात्री रेलवे की वेबसाइट या रेलवे एप को जरूर चैक करें। इसके बाद ही यात्रा शुरू करें। रेल लाइन के तकनीकी कार्य के चलते डबवाली में 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या-04771 जो कि बठिंडा से चलकर अनूपगढ़ जाती है। यह पैसेंजर ट्रेन 20 जनवरी से 23 जनवरी उसके बाद 31 जनवरी से 8 फरवरी तक के लिए रद्द कर दीगई है। ट्रेन संख्या-04772 अनूपगढ़ से बठिंडा के बीच चलती है। इस ट्रेन को 20 जनवरी से 23 जनवरी उसके बाद 31 जनवरी से 8 फरवरी तक के लिए कैंसिल किया गया है। गाड़ी संख्या-59719 सूरतगढ़ से बठिंडा जाने वाली यह ट्रेन 20 जनवरी से 8 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है। बठिंडा से सूरतगढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 59720 को 20 जनवरी से 8 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है।  डबवाली रेलवे मार्ग पर जहां 4 ट्रेनों का रद्द किया गया है वहीं, अन्य मार्गों पर भी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे लाइन शिफ्टिंग के कार्य के चलते जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें फिरोजपुर से हनुमानगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14601 को 20 जनवरी से 30 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है। हनुमानगढ़ से फिरोजपुर के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 14602 को भी 20 जनवरी से 30 जनवरी तक  के लिए रद्द कर दिया गया है। बठिंडा से सिरसा रेल रूट पर बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04783 को 24 जनवरी से 29 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसी तरह सिरसा से बठिंडा रेल रूट पर चलने वाली गाड़ी संख्या 04783 को 25 जनवरी से 30 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है।इसके अलावा श्री गंगानगर से हनुमानगढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 04770 को 24 जनवरी से 29 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है। हनुमानगढ़ से सादुलपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 04778 को 24 जनवरी से 29 जनवरी तक के लिए कैंसिल किया गया है। सादुलपुर से हनुमानगढ़ रेल लाइन पर चलने वाली गाड़ी संख्या 04777 को 25 जनवरी से 30 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है। हनुमानगढ़ से श्री गंगानगर के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 04767 को 25 जनवरी से 30 जनवरी तक के लिए कैंसिल किया गया है। श्रीगंगानगर से सादुलपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 54764 को 25 जनवरी से 30 जनवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। सादुलपुर से श्री गंगानगर के लिए जाने वाली गाड़ी संख्या 54763 को 25 जनवरी से 30 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। श्री गंगानगर से हनुमानगढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 04768 को 25 जनवरी से 29 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है। हनुमानगढ़ से सादुलपुर रेल लाइन पर चलने वाली गाड़ी संख्या 04776 को 25 जनवरी से 29 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। सादुलपुर से हनुमानगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04775 को भी 25 जनवरी से 29 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। हनुमानगढ़ से श्री गंगानगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04769 को 26 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द किया गया है।

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech