January 31, 2025 अगले 5 दिन बरसात, ठण्ड, ठिठुरन के

चण्डीगढ़ः कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज से अगले पांच दिन हरियाणा में ठण्ड, ठिठुरन व बरसात के रहेंगे। वातावरण में धुंध व कोहरा जमा रहने के आसार है। क्योंकि मौसम विभाग ने प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम परिवर्तन की भविष्यवाणी की हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बरसात व ठण्ड से फसलों को फायदा होगा, खासकर गेंहू की फसल को।  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी और किसानों से लगातार निगरानी बनाए रखने को कहा गया। कृषि वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों में होने वाली बारिश को देखते हुए किसानों को सिंचाई रोकने को कहा है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में आंशिक तौर पर बादल छाये रहने व कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इसके साथ एक और पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाली नमीदार हवाओं के प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 3 फरवरी रात से 5 फरवरी के दौरान हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech