December 24, 2024 टाटा ग्रुप का एक ओर धमाकेदार आईपीओ जल्द होगा शेयर बाजार में लिस्ट

मुम्बई : देश का दिग्गज Tata Group जल्द ही एक ओर धमाकेदार IPO लाने जा रहा है, जो कि शायद से 2025 के अंत तक आ सकता है। मार्किट रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप ने पिछले साल ही Tata Technology company को शेयर बाजार में लिस्ट करवाया था। moneycontrol की रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा ग्रुप अपनी एक ओर फ्लैगशिप कम्पनी टाटा कैपीटल फाइनानशियल सर्विसेज लिमिटेड (Tata Capital Financial Services Limited) को शेयर में उतारने की तैयारी में है।  जो कि टाटा सन्स (Tata Sons) कंपनी की सब्सीडरी कम्पनी है। कम्पनी इस कम्पनी को शेयर बाजार में लिस्ट करवाने के लिए काम शुरू कर चुकी है। हालांकि फिलहाल यह फैसला नहीं हुआ है कि यह IPO कितना बड़ा होगा। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आईपीओ 15000 करोड़ रुपये की वैल्यू का हो सकता है। इस आईपीओ को लाने का मुख्य कारण RBI द्वारा जारी रूल्स एवं गाईडलाईन्स हैं, जो कि NBFC कम्पनियों के लिए जारी किए गए थे। RBI ने NBFCs को लेकर नियम लेकर आई थी कि अपर लेयर एनबीएफसीज (Upper Layer NBFCs) को तीन साल के भीतर-भीतर खुद को शेयर बाजार में लिस्ट करवाना ही पड़ेगा और इसी के साथ आरबीआई ने 15 कम्पनियों की लिस्ट भी जारी की थी। जिनमें से बहुत सी कम्पनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं। जिसके लिए आरबीआई ने 2025 की डेडलाईन भी जारी की थी। इसी नियम के चलते टाटा ग्रुप की इस कम्पनी को 2025 से पहले-पहले लिस्ट होना ही था। और आज इसी खबर के चलते टाटा ग्रुप्स के काफी शेयरों में तेजी देखने को मिली। अनुमान के मुताबिक, टाटा कैपीटल कंपनी का यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए बाजार में लाया जाएगा। बताते चलें कि टाटा कैपीटल कम्पनी का एसेस्ट अंडर मैनेजमेंट (AUM) वर्ष 2023 में 119000 करोड़ के लगभग था, जो कि 2024 के अंत आते-आते डेढ़ लाख करोड़ की वैल्यू को पार कर चुका है। टाटा कम्पनी की सर्विसेज के बारे में बात करें तो यह कम्पनी विभिन्न प्रकार के प्रोडक्स बेचती है, जिनमें कमर्शियल फाईनांस, कन्ज्यूमर लोन, वैल्थ सर्विसेज, टाटा कार्ड, होम लोन व कंस्ट्रक्शन लोन शामिल हैं। कंपनी की पूरे देश में 900 से ज्यादा ब्रांचेज हैं। 

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech