May 23, 2023 सरकारी स्कूलों में जीरो पीरियड में योग करेंगे

फतेहाबाद: आज एमएम कॉलेज मे हरियाणा योग आयोग एंव हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा शिक्षा विभाग के सभी डीपीई, पीटीआई व  अध्यापकों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। समापन अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई।  इस मौके पर समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना संयोजक दलीप सिंह, नरेश कुमार एवम योग आयोग के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 
अध्यापको को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजबाला ने कहा कि वे अपने स्कूलों में बच्चों को कुपोषण से होनी वाली समस्याओं के बारे में जागरूक करें। किसी भी स्वस्थ व सुदृढ़ समाज के लिए बच्चों का स्वस्थ होना जरूरी है । 
इस मौके पर सहायक परियोजना संयोजक नरेश कुमार ने बताया कि छात्रों को शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट बनाने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला की ओर से योजना बनाई गई है । उन्होंने बताया कि योजना के तहत राजकीय स्कूलों में पहले पढऩे वाले छात्रों को रोजाना कक्षा शुरू होने से पहले कुछ मिनट योगाभ्यास कराया जाएगा । इसके तहत हरियाणा योग परिषद के साथ मिलकर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है । हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं हरियाणा योग परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हरियाणा शिक्षा विभाग के सभी डीपी/पीटीआई/सामान्य अध्यापकों को योग प्रशिक्षण दिया गया है । 
शिविर को संबोधित करते हुए सहायक परियोजना संयोजक दलीप सिंह ने बताया कि योग प्रशिक्षण शिविर में फतेहाबाद के कुल 242 डीपीई/पीटीआई व सामान्य अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया है। जिले में कुल 242 मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल है । उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्कूल से एक-एक अध्यापक को  3 ग्रुपों में खंडवार बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया है । सप्ताहिक प्रशिक्षण लेने के बाद ये शिक्षक बतौर मास्टर ट्रेनर स्कूलों में योग गुरु के तौर पर योग सीखाने का काम करेंगे। अंत में प्रतिभागी अध्यापकों द्वारा योग आयोग के सदस्यों एवं समग्र शिक्षा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला फतेहाबाद की महिला प्रभारी बहन मंजू चोपड़ा, चंद्र प्रकाश आर्य, आयुष विभाग की डॉ अम्बिका पांटा, मनी राम शास्त्री, सोनू मैडम, लक्ष्मी मैडम, विशेष अध्यापक लक्ष्यविंद्र सिंह, बीआरपी विनोद कुमार, कृष्ण शर्मा उपस्थित थे।

Business

Volup amet magna clita tempor. Tempor sea eos vero ipsum. Lorem lorem sit sed elitr sed kasd et

Tags

Quick Links

© Your Site Name. All Rights Reserved. Designed by HTML Codex