November 03, 2024 रेलगाडिय़ां रद्द, यात्री जयपुर रूट पर जाने से पहले चैक करें

जयपुर। जयपुर स्टेशन पर विकास कार्यों के चलते अनेक रेलगाडिय़ां आगामी 13 जनवरी 2025 तक रद्द कर दी गई हैं। इसलिए जयपुर रूट पर यात्रा करने वाले यात्री किसी भी प्रकार का प्लान बनाने से पहले टाईम टेबल चैक कर लें अन्यथा उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर-हिसार, मथुरा-जयपुर, जयपुर-बठिंडा, रानीखेत एक्सप्रेस के यात्रियों को होगी परेशानी क्योंकि इन रूटों पर गाडिय़ा प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04703 बठिंडा-जयपुर और गाड़ी संख्या 04704 जयपुर-बठिंडा रेल सेवा 29 नवंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक रद्द रहेंगी। तथा जिन गाडिय़ों के मार्ग परिवर्तित रहेंगे, उनमें बाड़मेर-दिल्ली (गाड़ी संख्या 20487) 28 नवम्बर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक और दिल्ली-बाड़मेर (गाड़ी संख्या 20488) 29 नवंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक नए मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होंगी। इसी प्रकार, जैसलमेर-काठगोदाम (गाड़ी संख्या 15013) 29 नवम्बर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक और काठगोदाम-जैसलमेर (गाड़ी संख्या 15014) 28 नवंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से चलेंगी, इन सेवाओं के दौरान ये ट्रेनें रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहरेंगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिन रेलगाडिय़ों को प्रारम्भिक स्टेशन से आंशिक रूप से रद्द  किया गया है, उनमें गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर रेल सेवा 18 नवंबर 2024 से से 12 जनवरी 2025 तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी व रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा 19 नवंबर 2024 से से 13 जनवरी 2025 तक (56 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  गाडी संख्या 04173, मथुरा-जयपुर रेलसेवा 29 नवंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 04174, जयपुर-मथुरा रेलसेवा 29 नवंबर 2024 से से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा 28 नवंबर 2024 से से 12 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14716, जयपुर-हिसार रेलसेवा 29 नवंबर 2024 से से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech