March 31, 2024
आज का पौधारोपण अगली पीढ़ी के लिए तोहफा : अविनाश तनेजा
रतिया: गत दिवस नजदीकी गांव रत्ताखेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विद्यालय मुखिया, अध्यापकों व छात्रों ने पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया। इस पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुखिया अविनाश कुमार तनेजा ने पौधा लगाकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधारोपण का महत्व बताया। स्कूल मुखिया अविनाश कुमार ने कहा कि पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। जिस तरह हम हवन में आहुति डालते हैं पौधारोपण करना भी उसी के समान है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे हर माह में एक पौधा जरूर लगाएं। इस मौके पर प्राध्यापक दलीप सिंह ने कहा कि जितना पौधारोपण करना जरूरी है, बाद में उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि अधिकतर लोग पौधारोपण तो करते हैं, लेकिन उनकी देखभाल नहीं करते। इस कारण कुछ दिनों बाद वे पौधे खत्म हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने के बाद ही उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी शुरू होती है, इसलिए हमें पौधारोपण करने के बाद उसकी देखभाल करनी चाहिए। कार्यक्रम में इको क्लब के इंचार्ज बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि पौधारोपण के बाद सभी विद्यालय स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली और कहा कि वे भविष्य में भी समय-समय पर पौधारोपण करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि नर्सरी से कुल 1200 पौधे विद्यालय में लाए गए थे, जिनमें से 150 पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाए गए जबकि बाकी पौधे छात्रों को वितरित किए गए। अध्यापकों ने अपनी निगरानी में बच्चों के घर-घर जाकर पौधे लगवाए। इस मौके पर रणजीत सिंह, मैडम शकुन्तला, राजकुमार, गुलशन, प्रीतिका, दलबीर सिंह, अश्वनी कुमार, नरेन्द्र कौर, मनजीत सिंह, कृष्ण कुमार, जसविन्द्र कौर, विकास कुमार, राकेश कुमार लिपिक, एसएमसी सदस्य व अन्य स्टाफ मौजूद थे।