August 03, 2024 स्वामी नगर जल निकासी मामला: ना डीसी के आदेश काम आए, एसडीएम का आश्वासन भी हुआ फेल

-गुस्साए काॅलोनीवासियों ने नगर परिषद में डाला पड़ाव, कार्यकारी अभियंता बोले: समाधान ना होने तक वार्ड में 2 टैंकर लगातार करेंगे जल निकासी व्यवस्था, दो सफाई कर्मी भी होंगे तैनात


फतेहाबाद: मानसून की हल्की बरसात के साथ ही स्वामी नगर में जल निकासी व्यवस्था ने जिला प्रशासन, नगर परिषद और जन स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोल के रख दी है। बीती रात हुई बरसात से स्वामी नगर की गलियों में जल भराव की समस्या बढ़ी तो गुस्साए महिला-पुरूषों ने नप कार्यालय में सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह के साथ पड़ाव डाल दिया। यहां एक घंटे तक नप प्रधान, उप प्रधान या किसी भी अन्य जनप्रतिनिधि ने लोगों की बात सुनने की जहमत नहीं उठाई तो गुस्साए लोग नप कार्यकारी अभियंता कार्यालय पहुंच गए। यहां कार्यकारी अभियंता ने अगले दो दिन में जल निकासी करवाकर वार्ड में नियमित रूप से जल निकासी टैंकर लगाने के निर्देश दिए।
विरोध जता रहे काॅलोनीवासियों में सतीश गर्ग, धर्मेश कुमार, नरेन्द्र, रिंकू, मनोज, रोशनी देवी, पूजा, सुनीता आदि ने बताया कि करीब एक माह पहले काॅलोनीवासियों ने जल निकासी समस्या समाधान की मांग को लेकर एकजुट होकर विधायक कार्यालय घेराव की चेतावनी दी थी। इस पर नप ईओ सेे तीन दिन में निदान का आश्वासन मिला। ईओ का आश्वासन हवा हवाई हुआ तो सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह के नेतृत्व में करीब 15 दिन पूर्व काॅलोनी वासी समाधान शिविर में तत्कालीन डीसी राहुल नरवाल से मिले। डीसी ने तुरंत जल निकासी के लिए एसडीएम राजेश कुमार की टीम को जिम्मेदारी सौंपी। एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई हल नहीं हुआ तो काॅलोनीवासी फिर समाधान शिविर पहुंच गए। यहां एसडीएम राजेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए अस्थाई समाधान के लिए टैंकर लगाने, वार्ड में दवा छिड़काव करवाकर लोगों को शांत किया। उनका यह आश्वासन भी दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद बेअसर साबित हुआ। बीती रात से शहर में बरसात हुई और स्वामी नगर की गलियों में जल भराव हुआ तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया। रोष स्वरूप बड़ी संख्या में काॅलोनी वासी हरदीप सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय में पड़ाव डालने पहुंच गए। यहां कार्यकारी अभियंता ने पहले तो मामला जन स्वास्थ्य विभाग के अधिन बताते हुए पल्ला झाडने की कोशिश की। लेकिन जब लोगों ने इस पर एतराज जताया तो उन्होंने दो दिन में बड़े गड्डों में जमा पानी खाली करवाने, 2 टैंकर नियमित रूप से काॅलोनी में जल निकासी के लिए लगाने और सफाई के लिए दो कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए। लोगों के साथ पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह ने कहा कि यदि कार्यकारी अभियंता का आश्वासन भी हवा-हवाई हुआ तो काॅलोनीवासी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टी नेताओं को वार्ड में घुसने नहीं देंगे। उन पर प्रतिबंध लगाकर और चुनाव का बहिष्कार करके अपना विरोध प्रकट करेंगे।

Business

Volup amet magna clita tempor. Tempor sea eos vero ipsum. Lorem lorem sit sed elitr sed kasd et

Tags

Quick Links

© Your Site Name. All Rights Reserved. Designed by HTML Codex