December 23, 2024 सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में पी.एल.जिंदल कान्वेंट स्कूल के छात्रों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

रतिया: इंटर स्कूल सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में पी.एल.जिंदल कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने द्वितीय लेवल व तृतीय लेवल में प्रथम स्थान हासिल कर  फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता सबसे पहले स्कूल स्तर पर आयोजित की गई, फिर ब्लॉक स्तर पर परीक्षा हुई और तीनों लेवल मे ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर जिला स्तर के लिए चुनी  गई ।जिला स्तर पर यह परीक्षा फतेहाबाद के डी• ए• वी• स्कूल पुलिस लाइन में आयोजित की गई जिसमें  पी.एल.जिंदल के द्वितीय व तृतीय दोनों लेवल के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया व रेंज लेवल के लिए क्वालीफाई किया। पी.एल.जिंदल के विद्यार्थियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर माननीय एस•पी• महोदया व डी•ई•ओ• महोदया द्वारा इन विद्यार्थियों को मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा। स्कूल पहुंचने पर इन विद्यार्थियों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया। प्रिंसिपल मोना तनेजा नेअपने संदेश में कहा कि बच्चों की मेहनत व लगन से ही वे हमेशा इस तरह शानदार प्रदर्शन करते हैं व हमें गौरवान्वित महसूस करवाते हैं। प्रबंधक समिति के सदस्य तरसेम जिंदल व मोहन जैन ने बच्चों को इस विशेष उपलब्धि पर बधाई दी व कहा कि पी.एल.जिंदल स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में भी हर दिन नया कीर्तिमान करते आ रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech