May 08, 2024
शनिवार को छुट्टी वाले दिन खुलेगा शेयर बाजार
मुम्बई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने गत दिवस बताया कि 18 मई शनिवार को भी शेयर बाजार चलाया जाएगा, जिसके तहत विशेष सत्र का आयोजन करेगा। एन.एस.ई. ने बताया कि यह सत्र दो चरणों में चलाया जाएगा, जिसके तहत शेयर बाजार सुबह 9.15 से लेकर 10 बजे तक तथा दूसरा सत्र 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे चलेगा। बताया गया है कि शनिवार को दो चरणों में शेयर बाजार चलाए जाने का मकसद डिजास्टर रिकवरी साईट का मूल्याकंन करना रहेगा ताकि किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए अथवा प्राथमिक 'डेटा सेंटर' के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अथवा किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना को संभालने के लिए 'डिजास्टर रिकवरी साइट' का उपयोग किया जा सके। गौरतलब है कि इससे पहले भी नैशनल स्टॉक एक्सचेंट तथा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने गत 2 मार्च को इसी तरह का परीक्षण करने के लिए शनिवार के दिन इसी तरह के कारोबारी सत्र आयोजित किये थे। ये सत्र बाजार नियामक सेबी और उनकी तकनीकी सलाहकार समिति के साथ विशिष्ट चर्चाओं के आधार पर आयोजित किये जा रहे हैं।