May 23, 2023 खेलों से कैरियर बनता है: नेहा मित्तल

फतेहाबाद: खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है तथा खेलों से मानव का सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। यह उद्गार अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती नेहा मित्तल ने गत दिवस गांव जाण्डवाला बांगड़ में विशाल सकज़्ल कबड्डी टूनामेज़्ंट केे समापन अवसर पर व्यक्त किये। श्रीमती नेहा मित्तल इस टॅूनामेज़्ंट में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई जबकि सुनीता रानी विशिष्ट अतिथि थीं। समारोह में पहुंचने पर सरपंच राकेश भादू ने श्रीमती नेहा मित्तल का जोरदार स्वागत किया।
श्रीमती नेहा मित्तल ने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। युवाओं में बहुत सी प्रतिभाएं छिपी होती है, जिन्हें केवल निखारने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी होते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से शानदार कैरियर बनाया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभावान युवाओं की जमकर तारीफ की। अंत में उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार राशि तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस टूनामेज़्ंट में युवा स्पोट्सज़् क्लब व योग  युवा संगठन सहित युवा साथियों और बड़े बुजुगोज़्ं का महत्वपूणज़् सहयोग रहा। इस टूनामेज़्ंट का फाइनल मैच न्याणा (हिसार) और जांडली (फतेहाबाद) के बीच हुआ, जिसमें न्याणा (हिसार) की टीम ने पहला और जांडली (फतेहाबाद) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस टूनामेज़्ंट में बेस्ट रेडर व  बेस्ट केचर को भी सम्मानित किया गया और साथ में 60़ बुढ़ापा रेस का भी आयोजन किया गया, जिस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक आकषज़्क इनाम तथा सम्मानित कर उसका हौसला अफजाई की। इस अवसर पर प्रो. सन्ध्या अग्रज़्वाल, ललिता शमाज़्, राकेश बिजारणिया सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech