December 21, 2024
इस ऐप्प से करें टिकट बुक, किराए में मिलेगी 10 प्रतिशत तक की छूट
नई दिल्ली : NCRTC के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने गत दिवस साहिबाबाद क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) स्टेशन पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा शुरू की गई 'लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम' पहल की शुरूआत की और द्वि-मासिक यात्री समाचार पत्रिका 'नमो भारत टाइम्स' के पहले संस्करण का भी अनावरण किया।उन्होंने बताया कि एनसीआरटीसी द्वारा शुरू की गई 'लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम' पहल कार्यक्रम के तहत 'आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप के माध्यम से नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को टिकट खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
श्री गोयल ने बताया कि इस पहल के तहत रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपए पर एक पॉइंट मिलेगा। बयान में कहा गया कि इस पहल में हर लॉयल्टी प्वाइंट का मूल्य 0.10 रुपए (10 पैसे) होगा और इसे यात्री के खाते में जमा कर दिया जाएगा। टिकट खरीदने पर इनका उपयोग किया जा सकता है। श्री गोयल ने कहा कि न केवल रेल यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि ऐप्प के से डिजिटल क्यूआर टिकट के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे यात्रियों को सुविधाजनक टिकट प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि 'आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप्प को पहली बार डाउनलोड करके उपयोग करना शुरू करेगा, उसे 50 रुपए मिलेंगे, जो 500 लॉयल्टी पॉइंट के बराबर है। इसके अलावा इसमें एक और भी फायदा है, यदि कोई व्यक्ति खुद ऐप्प को इन्सटॉल करके एक नए उपयोगकर्ता से 'आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप को डाउनलोड करवाने के लिए बोलते हैं तो उसे अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट मिल सकते हैं। श्री गोयल ने बताया कि लॉयल्टी पॉइंट प्राप्त होने के बाद कोई भी व्यक्ति इसका एक वर्ष की अवधि तक ही उपयोग कर सकते हैं, जिससे लगातार यात्रा और निरंतर ऐप का इस्तेमाल करने को बढ़ावा मिलेगा।