December 18, 2024 मुख्यमंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंपा प्रवीण जोड़ा ने

फतेहाबाद: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने भाजपा प्रदेश मंत्री तथा फतेहाबाद जिला प्रभारी सुरेंद्र आर्य के साथ चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके निवास स्थान संत कबीर कुटीर में मुलाकात कर फतेहाबाद में निर्माणाधीन 200 बिस्तरों के अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिए जाने, जिला बार एसोसिएशन फतेहाबाद को कार्यालय एवं सभागार निर्माण हेतु मालखाने की जगह दिए जाने एवं स्वर्णकार सेवा सदन को धर्मशाला निर्माण हेतु जमीन दिए जाने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया की फतेहाबाद शैक्षणिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ जिला मुख्यालय है। अगर फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज बनता है तो फतेहाबाद के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा एवं सेक्टर 9, 10, 11 के कामयाब होने से सरकार के लिए भी यह फायदे का काम होगा साथ ही साथ फतेहाबाद जिले के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं भी मिल सकेगी। जिला बार में 1200 से अधिक वकील पंजीकृत है और वर्तमान जिला रुम वकीलों की संख्या देखते हुए काफी छोटा बढ़ता है। माल खाना पुलिस लाइन में भी चल सकता है, अगर माल खाने की जगह जिला बार एसोसिएशन को कार्यालय एवं सभागार निर्माण हेतु दी जाती है, तो वकील सभागार में अच्छे तरीके से सेमिनार इत्यादि करवा कर कानूनी जानकारियों का मनन-मंथन कर सकेंगे। इसका सीधा फायदा वकीलों के साथ-साथ आमजन को भी होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से स्वर्णकार सेवा सदन को भूमि की दिए जाने की मांग करते हुए कहा की स्वर्णकार समाज के लोग सरकार से प्राप्त भूमि पर सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित धर्मशाला का निर्माण करेंगे, जो की फतेहाबाद की जनता सहित देश भर से फतेहाबाद आकर ठहरने वाले बाहर के व्यापारियों, उनके प्रतिनिधियों, फतेहाबाद में एग्जाम देने एवं पढऩे के लिए आए छात्रों सहित आम जनता के भी बहुत काम आएगी।

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech