May 23, 2023 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में दीपमाला कर खुशियां मनाएं : नरेश कुमार

फतेहाबाद: श्रीराम प्रचार संघ के प्रधान नरेश कुमार ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर जन साधारण से अपील की है कि 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में अपने घर व छतों पर दीपक प्रज्जवलित कर खुशियां मनाएं। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे, जो कि भारत वर्ष के लिए सबसे अधिक महत्व का दिन होगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन व अन्य चैनलों पर किया जाएगा। संघ प्रधान ने सभी राम भक्तों से अपील की है कि वे यथासम्भव मठों, मंदिरों, आश्रमों, सभागारों आदि में टेलिविजन या बड़े परदे पर श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम देखने व दिखाने की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि राम भक्त अपने-अपने घरों में श्रीरामायण जी का पाठ करें, शंखनाद करें, घंटियां व डमरू जो भी उपलब्ध हो, वे उनको बजाकर खुशियां मनाएं ताकि सारी दुनिया को यह संदेश पहुंचना चाहिए कि हिन्दु जाग गए हैं। उन्होंने कहा कि कारोनो महामारी के चलते लोग सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें व मास्क लगाकर कार्यक्रम का आनन्द उठाएं। उन्होंने कहा कि अपने घरों, बाजारों, मंदिरों आदि को विशेष तौर पर साजसज्जा व दीपमालाओं से सुशोभित करें तथा अपनी साम्थर्य के अनुसार मंदिर निर्माण हेतु दान-दक्षिणा भिजवाएं।  

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech