May 11, 2024 कोई नहीं है अशोक तंवर की टक्कर में : नेहा मित्तल-अवंतिका तंवर

फतेहाबाद- डा. अशोक तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका माकन तंवर तथा भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रधान नेहा मित्तल ने गत दिवस नजदीकी गांव झलनियां व काजलहेड़ी में जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर केे समर्थन में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर डा. अशोक तंवर की भाभी ऊषा तंवर व बहन दयारानी, लोकसभा प्रभारी सीमा गैबीपुर ने भी जनसभाओं को संबोधित किया।   जनसभा को संबोधित करते हुए अवंतिका तंवर व नेहा मित्तल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व पार्टी की नीतियां लोगों के दिलों में राज करती हैं। भाजपा ने अपने कार्यकाल में रिकार्ड विकास कार्य करवाएं हैं। आज डा. अशोक तंवर की टक्कर का कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है तथा आप जनता-जनार्दन के विश्वास केे बलबूते डा. तंवर रिकार्ड मतों के अंतर केे साथ विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि  राष्ट्रहित में अपने मत का प्रयोग करते हुए डा. तंवर को जितवाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण आज भारत विश्वगुरू के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा कि  डा. तंवर 36 बिरादरी के नेता हैं तथा वे हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी के लोगों को धूल चटा कर डा. तंवर को लाखों वोटों से विजयी बनाना आपका काम है। इस अवसर पर अरविन्द भुक्कर, नवदीप गोदारा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सुमित गोदारा, मंडल अध्यक्ष इन्द्रराज बिश्नोई, मंडल महामंत्री हवा सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रोमिला रानी, महामंत्री सुनीता देवी, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष डा. सुमन बजाज, मीडिया प्रभारी निशा शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग व नौजवान मौजूद रहे।

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech