May 18, 2024
महिला सम्मेलन में नेहा मित्तल ने किया राष्ट्रीय अध्यक्षा व प्रदेशाध्यक्षा का सम्मान
फतेहाबाद जिला अध्यक्ष नेहा मित्तल व सिरसा टीम के संयुक्त नेतृत्व में हुआ विशाल महिला सम्मेलन
फतेहाबादः सिरसा के रिद्धी-सिद्धी पैलेस में गत दिवस आयोजित हुए विशाल महिला सम्मेलन में भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रधान श्रीमती नेहा मित्तल के नेतृत्व में सैंकड़ांे महिलाओं ने भाग लिया। यह विशाल सम्मेलन फतेहाबाद व सिरसा महिला मोर्चा की टीम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाथी निवासन, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष ऊषा प्रियदर्शनी व पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के लिए वोटों की अपील की। महामंत्री गायत्री देवी ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया।
विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाथी निवासन ने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर पूरे जोरों से चल रही है तथा भाजपा के नेतृत्व में भारत के नाम का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। उन्होंने कहा कि आज आप लोग डाॉ अशोक तंवर को भारी बहुमत से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती मिलेगी और देश को फिर से तीसरी बार मजबूत सरकार मिलेगी, जो देश और देशवासियों के हितों के फैसले ले सकेगी। उन्हांेने दावा किया कि भाजपा 400 सीटों के साथ दमदार सरकार बनाएगी।
हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष ऊषा प्रिददर्शनी ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि आप पूरी लगन व निष्ठा से डा. अशोक तंवर को विजयी बनाएं और विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों की जमानतें जब्त करवा दें ताकि लोगों मंे भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों का विश्वास की मोहर लग सके। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा जिला प्रधान श्रीमती नेहा मितल ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता डा. अशोक तंवर को भारी मतों से जिताने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ऐसे नेता है, जिनका पूरी दुनिया सम्मान करती है। इस मौके पर उनके साथ श्रीमती सविता टुटेजा, नीलांशी शर्मा, श्रीमती संतोष रानी, श्रीमती अनीता मैहता, डा. सुमन बजाज, श्रीमती पूनम ग्रोवर, श्रीमती मंजू रानी, श्रीमती सरोज रानी, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी रानी, श्रीमती भारती सचदेवा, श्रीमती माया रानी, श्रीमती रेखा रानी, श्रीमती स्वीटी मैहता सहित सहित फतेहाबाद व सिरसा जिले से पहुंची हजारों महिलाएं मौजूद थीं।