अग्रोहा: श्री चौतन्या एलिक्सिर फ्यूचर पाथवेज स्कूल, चिकनवास (हिसार) में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष प्राचार्या शिरीषा, क्षेत्रीय अध्यक्षा मनीषा चौहान द्वारा सामूहिक तौर पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर छात्र परिषद व विद्यालय सदन का भी गठन किया गया, जिसमें कृष गोयल को हेड ब्वाय, पलक को हेड गर्ल, रियांश को स्पोर्ट्स कैप्टन (ब्वाय), सिमरत को स्पोर्ट्स कैप्टन (गर्ल) मनोनीत किया गया। प्राचार्या शिरीषा ने बताया कि श्री चौतन्या फ्यूचर पाथवेज स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल, क्षेत्र व माता-पिता का नाम रोशन किया है। को-आर्डिनेटर विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थी लक्ष्य अग्रवाल ने 96.4 प्रतिशत, अमृत ने 95.0 प्रतिशत, इक्षुल मल्होत्रा ने 94.6 प्रतिशत, नव्या अग्रवाल ने 94.4 प्रतिशत, प्रिंस बिश्नोई ने 94.0 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा की वाणिज्य संकाय में मनस्वी सिहाग ने 98.4 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में सियोन ने 86 प्रतिशत व दीक्षा ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। स्कूल प्राचार्या ने शिरीषा उक्त शानदार उपलब्धि पर विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एजीएम विक्रम रेड्डी ने अपने संबोधन में बताया कि श्रम ही सफलता का मूलमंत्र है। निरंतर परिश्रम ही छात्र के विकास का मार्ग निर्धारित करता है। जिसके पास आत्मविश्वास का बल है, वह नए संकल्प, नए उत्साह के साथ आगे बढ़ता है। यदि मनुष्य सोच-समझकर योजनाबद्ध तरीके से परिश्रम करे तो सफलता उससे दूर नही रह सकती। उन्होंने कहा कि पढ़ाई में एकाग्रता और कठिन परिश्रम का होना अति आवश्यक है। उन्होंने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों की कठिन मेहनत को देते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर इसी तरह मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण , अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।