May 10, 2024 लोकसभा चुनाव नतीजों की आहट : शेयर बाजार में गिरावट जारी

नई दिल्ली : गत दिवस भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। बीते गुरूवार को बीएसई सैंसेक्स लगभग 1.45 प्रतिशत यानि 1062 प्वाइंट तथा निफ्टी 50 लगभग 1.55 प्रतिशत यानि 345 प्वाइंट गिरा। जो कि बहुत ही बड़ी गिरावट मानी जाती है। गुरूवार को बीयर ग्रुप वालों का हौंसला एकदम बुलंद रहा तथा बुल ग्रुप वालों का सांस लेने तक नहीं दिया। लगातार गिरावट जारी रही, जब तक कि शेयर बाजार बंद नहीं हो गया। इसका सीधा सीधा एक ही कारण दिख रहा है, वो है लोकसभा चुनाव के नतीजों की आहट। लगभग 50 प्रतिशत लोकसभा चुनावों के चरण सम्पन्न हो चुके है तथा जो रूझान सामने आ रहे हैं, उससे लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत में संशय दिख रहा है। जिस कारण समय से पहले ही मुनाफावसूली शुरू हो गई और बिकवाली हर तरह के इंडेक्स में दिखी जैसे लार्ज कैप, मिड कैप व स्मालकैप सभी तरह के शेयरों में दिखी। जिससे इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियों में लाल रंग ही छाया रहा।   प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि फोरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स पिछले दिनों से भारी बिकवाली कर रहे हैं तथा मई 2024 की बात करें तो वे अब तक लगभग 16 हजार करोड रूपये का माल बेच चुके हैं। इसी के साथ अविनाश गोरक्षकर का यह भी कहना है कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नतीजों की तारीख नजदीक आती जाएगी, इसके साथ शेयर बाजार में अस्थिरता और बढऩे की उम्मीद है।

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech