May 10, 2024
जानिए किन ट्रेनों को किया गया आंशिक रूप से रद्द तथा किसका रूट डायवर्ट
जयपुर : रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर जारी मुरम्मत कार्यों के चलते विभिन्न रूट की रेलगाडिय़ां आंशिक रूप से रद्द की गई है। नीचे बिन्दुवार इन ट्रेनों के बारे में बताया गया है, जो आंशिक रूप से रद्द रहने वाली है अन्यथा जिन रेलगाडिय़ों का रूट डायवर्ट किया गया है। इसलिए यात्रीगण कृपया ध्यान दें ताकि यात्रीगण अपने जरूरत के हिसाब से अन्य साधनों से यात्रा कर सकते हैं।
रद्द ट्रेनों की सूची -
~जयपुर- भिवानी रेल सेवा (रेलगाड़ी संख्या 09733) दिनांक 29 मई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक रद्द रहेगी।
- भिवानी- जयपुर रेल सेवा (रेलगाड़ी संख्या 09734) दिनांक 29 मई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक रद्द रहेगी।
- मदार- रेवाड़ी रेल सेवा (रेलगाड़ी संख्या 09639) दिनांक 29 मई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक रद्द रहेगी।
- रेवाड़ी- मदार रेल सेवा (रेलगाड़ी संख्या 09640) दिनांक 29 मई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक रद्द रहेगी।
आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनें -
- हिसार- जयपुर रेल सेवा (रेलगाड़ी संख्या 14715) दिनांक 29 मई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक हिसार से प्रस्थान करेगी और खातीपुरा तक संचालित की जाएगी। यानि कि यह रेल सेवा खातीपुरा- जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक तौर पर रद्द रहेगी।
- जयपुर- बठिंडा रेल सेवा (रेलगाड़ी संख्या 14734) दिनांक 29 मई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा जयपुर - खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
रूट डायवर्ट से संचालित ट्रेनों की सूची -
-दिल्ली- जोधपुर सुपरफास्ट (रेलगाड़ी संख्या 22995) दिनांक 29 मई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेल परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस - फुलेरा होकर संचालित होगी। यह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग में नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- जोधपुर- दिल्ली सुपरफास्ट रेल सेवा (रेलगाड़ी संख्या 22996) दिनांक 29 मई 2024 से 7 अगस्त 2024 तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा -रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी। यह रेल सेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।