May 07, 2024 लोकसभा प्रत्याशियों तक पहुंचेगा “जनबल का उम्मीद पत्र”

-जिन्दगी संस्था गांव-शहर में नुक्कड़ सभाओं से करेगी जनता को मतदान के लिए जागृत, विकास से जुड़ी मुख्य मांगों से बना है उम्मीद पत्र
-संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह बोले: पत्र में शामिल की गई हैं जिला फतेहाबाद की खेल, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि और यातायात सुधार सबंधी सात मांगे

फतेहाबाद:  लोकसभा चुनाव के चुनावी रण में अब सामाजिक संस्थाएं भी अपनी भागीदारी करते हुए आगे आने लगी हैं। इस कड़ी में क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था जिन्दगी ने गांव-शहरी क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं से लोगों को मतदान के प्रति जागृत करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही संस्था सिरसा संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों को क्षेत्र के विकास से जुड़ा एक “जनबल का उम्मीद पत्र” भी सौंपेगी।
इस बाबत संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र के अधिन आने वाला जिला फतेहाबाद हर तरह के विकास में पिछड़ेपन का शिकार है। चुनावी रण में उतरे सभी उम्मीदवार केवल अपनी पार्टी और विरोधी पर आरोपों की झड़ी लगाकर वोट मांग रहे हैं। कोई भी उम्मीदवार विकास से जुड़े मुद्दों पर जनता के बीच अपना विजन स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था ने सिरसा संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों भाजपा के अशोक तंवर, कांग्रेस की कुमारी सैलजा, इनेलो के संदीप लोट, जेजेपी के रमेश खटक सहित सभी उम्मीदवारों को जनता की उम्मीदों से भरा एक उम्मीद पत्र सौंपने का निर्णय लिया है। जनबल के इस उम्मीद पत्र में जिला फतेहाबाद की खेल, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि और यातायात सुधार सबंधी सात मुख्य मांगों को शामिल किया गया है। हरदीप सिंह ने बताया कि लोगों को मतदान के प्रति जागृत करने के लिए भी संस्था शहर व गांवों में नुक्कड़ सभाएं करेगी, ताकि अधिक से अधिक मतदाता उमीदों पर खरा उतरने वाले अच्छे उम्मीदवार का चयन कर सकें।

जनबल के उम्मीद पत्र में शामिल हैं ये प्रमुख मांगे
1ः-जिला मुख्यालय पर केंद्रीय स्तर का एक इंजीनियरिंग काॅलेज बनाया जाए। केंद्रीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के तहत जिला मुख्यालय में एक विश्वविद्यालय बनाया जाए।
2ः- फतेहाबाद में अंतराष्ट्रीय स्तर का हाॅकी खेल स्टेडियम या शाहाबाद की तर्ज पर श्रेष्ठ सुविधाओं से लैस हाॅकी ट्रेनिंग व कोचिंग सेंटर बनाया जाए।
3ः- फतेहाबाद जिला मुख्यालय रेलवे से जोड़ने की मांग जल्द पूरी होती नहीं दिखाई देती। इसके विकल्प के रूप में सबसे नजदीक स्थित भट्टू रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाए। भट्टू स्टेशन से फतेहाबाद शहर तक माॅल लाॅडिंग वाहनों व यात्रियों के लिए स्पेशल वाहनों की 24 घंटे सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि इस स्टेशन का लाभ सभी वर्ग अधिक से अधिक उठा सकें।
4:- सिरसा संसदीय क्षेत्र के सभी हिस्सों का केंद्र बिंदु जिला फतेहाबाद में हार्ट रोगियों के लिए पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर एडवांस कार्डिएक सेंटर। राष्ट्रीय स्तर का एक कैंसर अस्पताल व दिमागी चोट-रोगों के उपचार हेतु ट्रामा सेंटर खोला जाए।
5:- जिला फतेहाबाद मुख्यालय पर केंद्रीय स्तर की कोई बड़ी इंडस्ट्री या लाॅजेस्टिक हब स्थापित की जाए ताकि जिला फतेहाबाद में भी रोजगार की नई संभावनाएं जगे।
6:- केंद्र सरकार की उडान योजना के अनुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक हवाई पट्टी होनी चाहिए। भविष्य में जिला फतेहाबाद में भी हवाई यातायात सुविधाओं की संभावनाओं के मध्यनजर उड़ान योजना के तहत हवाई पट्टी बनाई जाए। साथ ही विशेष एयर स्ट्रिप बनाया जाए, जिससे भविष्य में हवाई सेवाओं का लाभ जिला फतेहाबाद को भी मिल सके।
7ः-जिला फतेहाबाद पराली प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कोई बड़ा प्लांट लगाया जाए, सरकार की तरफ से भी जिला में सेम समस्या के समाधान के लिए विशेष रिसर्च करवाकर स्थाई समाधान की तरफ कदम बढाए जांए। गिरते भू-जल स्तर को सुधारने के लिए सांसद कोटे से पंचायती या सरकारी जगहों पर बड़े रिचार्ज प्लांट लगाए जाएं।

Business

Volup amet magna clita tempor. Tempor sea eos vero ipsum. Lorem lorem sit sed elitr sed kasd et

Tags

Quick Links

© Your Site Name. All Rights Reserved. Designed by HTML Codex