May 23, 2023 सशक्त, निडर व आत्मनिर्भर बनें लड़कियां : रेखा शाक्य

रतिया: नजदीकी गांव हांसपुर के राजकीय उच्च विद्यालय में आज मन की बात बालिका मंच के तहत रोल मॉडल ऐक्टिविटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी रेखा शाक्य को बतौर रोल मॉडल आमंत्रित किया गया। विद्यालय पहुंचने पर रोल मॉडल रेखा शाक्य का प्रिंसिपल मनोज मोंगा व समस्त स्टाफ ने स्वागत और सम्मानित किया और बच्चियों ने खुद अपने हाथों से बनाई कलाकृतियां रोल मॉडल को भेंट की। 
इस मौके पर रोल मॉडल रेखा शाक्य ने मन की बात के तहत स्कूल की बच्चियों से सीधा संवाद किया और सम्बोधन में सशक्त, निडर, आत्म निर्भर, अनुशासित कैसे बना जाए, विषय पर खुल कर चर्चा की। उन्होंने बच्चियों से अपील करते हुए कहा कि उनके साथ कोई गलत घटना होती है या शक होता है तो तुरंत अपने टीचर या माता पिता को बताए। उन्होंने कहा कि बच्चियां पूरी निडरता से गलत काम के प्रति अपनी आवाज उठाए और सामना करे। स्कूल में मात्र पढ़ाई पर ही ध्यान रखे, घर में खाली समय में परिवार के साथ अपना समय बिताए। इस मौके पर स्कूल स्टाफ, समाजसेवी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। 

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech