August 03, 2024
समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करते है महाशिवरात्रि जैसे त्यौहार : दर्शन लाल हांसू
रतिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रिटायर्ड चीफ इंजीनियर दर्शन लाल हांसू ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें सावन माह के पवित्र पर्व महाशिवरात्रि की बधाई दी। कांग्रेस नेता ने गांव रत्ताखेड़ा, ढाणी जल्लोपुर, बीराबदी, हड़ौली, खूनन और नागपुर सहित अनेक गांवों के मंदिर में पहुंचकर हरिद्वार से कावड़ लेकर आए शिवभक्तों के साथ पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र की सुख-समृद्धि और अमन-चैन की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस नेता बृज बाबल फुलां, रविन्द्र गुंदली, नीरज, जसवंत गुंदली, रवि, दीपक भांभू, नितेश हांसू, डॉ. हंसराज, डॉ. रामफल, राजेश हांसू, सुरेन्द्र सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूूद रहे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर क्षेत्र के शिवभक्तों में हर साल काफी उत्साह देखने को मिलता है। काफी संख्या में युवा यहां से पैदल कावड़ लाने के लिए हरिद्वार जाते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के त्यौहार जहां युवाओं को अपनी धार्मिक संस्कृति से जोडऩे का काम करते हैं वहीं समाज में आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं। इस तरह के त्यौहार हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आते हैं। दर्शन लाल हांसू ने मंदिर में शिव पूजा करते हुए कहा कि रतिया क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए ही उन्होंने राजनीतिक में आने का फैसला लिया है। उनका सपना है कि विकास के मामले में रतिया विधानसभा पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर हो और यहां के लोगों को हर तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। इसको लेकर वह सदैव प्रयासरत रहेंगे। आज वे लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और कांग्रेस सरकार बनने पर इन सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।