May 04, 2024 दिल्‍ली-NCR में आज चलेगी धूल भरी आंधी, बिहार-झारखंड समेत कई राज्‍यों में हीटवेव

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली-एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं, तेज हवा, आंधी या धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है। आज दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। आईएमडी के अनुसार, अगले चार दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। अगले दो दिन तेज सतही हवा चलने का अनुमान है। वहीं, 7 और 8 मई को आंश‍िक बादल छाए रहेंगे। राजधानी दिल्‍ली में आज सापेक्ष आर्द्रता प्रतिशत 34 दर्ज किया गया है। जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड, नॉर्थ ईस्‍ट में असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में आंधी और आकाशीय बिजली का येलाे अलर्ट जारी किया गया है। असम और मेघालय समेत नॉर्थ ईस्‍ट के ज्‍यादातर हिस्‍सों में गर्मी के साथ-साथ आज उमस भी रहेगी। 

इन राज्‍यों में दिखेगा हीटवेव का असर 

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हीटवेव को लेकर येलाे अलर्ट जारी किया गया है। यहां आंधी और आकाशीय ब‍िजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। बीते कुछ दिनों से ओडिशा में लू का रेड अलर्ट चल रहा था। बिहार के 12 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech