May 23, 2023
दिव्यांग छात्रों को विशेष ध्यान की आवश्यकता होती है: ज्ञान सिंह
फतेहाबाद: स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांग छात्रों के लिए अभिभावकों व सामान्य शिक्षक जागरूकता शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। शिविर में खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए तथा सहायक परियोजना संयोजक नरेन्द्र भाटिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। यह दो दिवसीय शिविर समग्र शिक्षा के तहत आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पहुचंने पर प्रधानाचार्य कृष्ण चंद्र वर्मा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया व विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में चर्चा की।
शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह ने विशेष क्षमता वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इन बच्चों को विशेष ध्यान की आवश्यकता होती है। इनको किसी भी प्रकार की हीन भावना से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम माता-पिता, उसके पश्चात अध्यापक को इन बच्चों पर विशेष ध्यान की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि इन्हें भी अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है तथा इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩा चाहिए। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी अनुराग धारीवाल ने 'साइलेंट पिक्चर ऑफ नेशनल पॉलिसी ऑफ एजुकेशन फॉर द वेलफेयर ऑफ दिव्यांगजन इंपॉर्टेंस ऑफ वोकेशनल कोर्सेज फॉर दिव्यांग चिल्ड्रनÓ विषय के बारे में बताया। इसके अलावा जिला परामर्श मनोवैज्ञानिक राहुल ने 'वैरीयस कोर्सेज अवेलेबल फॉर दिव्यांग चिल्ड्रन आफ्टर कंपलीटिंग वेयर स्टडीÓ के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में विशेष अध्यापक लखविंद्र सिंह ने बैरियर्स ऑफ इंक्लूसिव एजुकेशन बताया। उन्होंने अभिभावकों को दिव्यांग छात्रों को दी जाने वाली स्कीमों व पॉलिसी बारे जागरूक किया। इस अवसर पर एबीआरसी रामस्वरूप बागड़ी, एमआईएस कोर्डीनेटर राहुल रायका, एबीआरसी मोहित, सिमरनदीप कौर, सोनिल गोदारा आदि उपस्थित थे।