June 04, 2023 हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष दादूवाल ने साधा बादल परिवार पर निशाना

रतिया: केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि अध्यदेश पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिया जाना यह एक ड्रामा है यह कहना है हरियाणा से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जथेदार बलजीत सिंह दादूवाल का। रतिया में सरदार स्वर्ण सिंह के प्रतिष्ठान पर रतिया में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर हरसिमरत कौर बादल ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि अगर किसान खफा हो गए तो दोबारा इस पद पर शामिल नहीं हो पाएंगे। इस दौरान जथेदार बलजीत दादूवाल में बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लोग अब उनकी असलियत जान चुके हैं और यह बादल परिवार ना इधर का रहा ना उधर का वही  बलजीत दादू ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह किसान परिवार में पैदा हुए हैं और किसानों के हर हाल में साथ खड़े हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि अध्यादेशो का विरोध करते हुए कहा कि इसको लेकर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर कहा है कि इसे तुरंत वापस ले इसे किसान व आमजन बर्बाद हो जाएगा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बलजीत सिंह दादू ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अब धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे बढ़ रही है और जल्द ही इस को लेकर युवाओं को लेकर शिक्षा के प्रति अनेकों कार्य करने जा रही है हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद जथेदार बलजीत सिंह दादूवाल पहली बार रतिया पहुंचे थे जहां गुरु नानक एकेडमी में उनका सिख श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

Volup amet magna clita tempor. Tempor sea eos vero ipsum. Lorem lorem sit sed elitr sed kasd et

Tags

Quick Links

© Your Site Name. All Rights Reserved. Designed by HTML Codex