December 30, 2024
बोबी गोस्वामी दूसरी बार सर्व समिति से रतिया मीडिया वेलफेयर क्लब के प्रधान बने
रतिया :रतिया मीडिया वेलफेयर क्लब की एक अहम बैठक मेन बाजार स्थित पूजा रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। इस बैठक में मीडिया क्लब के प्रधान बोबी गोस्वामी को सर्व समिति से दूसरी बार प्रधान चुना गया। मीडिया क्लब की बैठक की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात बैठक की शुरुआत मीडिया क्लब के नए बने दो सदस्यों जसपाल जस्सा व बिट्टू हडोली को गुलदस्ता देकर उनका मीडिया क्लब में स्वागत किया गया । तत्पश्चात मीडिया कल्ब के प्रधान बोबी गोस्वामी ने पिछले वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया व उनके कार्यकाल में बीते वर्ष किए गए कार्यों का उल्लेख किया, व वर्ष की समाप्ति को देखते हुए कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की व सदस्यों को नया प्रधान चुनने के लिए आह्वान किया। तत्पश्चात बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रधान बोबी गोस्वामी के प्रधान पद के कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा करने के साथ उनकी कार्यशैली को देखते हुए सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से आगामी 2 वर्षों के लिए उन्हें फिर से रतिया मीडिया वेलफेयर क्लब का प्रधान नियुक्त किया व उन्हें नई कार्यकारिणी गठन करने का अधिकार दिया।नवनियुक्त प्रधान ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य पत्रकारों के हितों का कार्य करने व सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलना है उन्होंने कहा कि इसी मुहिम के तहत आगामी 10 जनवरी तक मीडिया क्लब की सदस्यता अभियान को खोल दिया गया है तथा जो भी पत्रकार मीडिया क्लब के नए सदस्य बनना चाहते है वह 10 जनवरी तक वह अपना निवेदन पत्र क्लब के किसी भी सदस्य को दे सकता है। उन्होंने कहा कि तत्पश्चात ही नई कार्यकारिणी का गठन व तत्पश्चात जिला व प्रदेश कार्यकरनी के लिए सदस्यों के नाम संबंधित यूनियन को भेजे जाएंगे बैठक के अंत में नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का पुण्य दोबारा आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पत्रकार धर्मेंद्र गोस्वामी,भुवनेश झंडई,नैब सिंह मंडेर,रिंपी जिंदल,लवली गिलहोत्रा,सुरेश मंगला,रवि गोयल,गुरचरण सिंह, नीटू गोयल,नरेंद्र बंसल,सुनील कुमार,राकेश ललित,शैलेंद्र गोस्वामी,अमन सेठी,जसपाल जस्सा,बिट्टू हडोली आदि कल्ब के सदस्य मौजूद थे।