January 28, 2025
शिक्षा सदन की की मनमानी से नाराज फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ करेगा 30 जनवरी को हल्ला बोल प्रदर्शन - पूर्ण कम्बोज
फतेहाबाद हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए कमर कस ली है। यूनियन सदस्यों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निदेशक सेकेण्डरी के नाम ज्ञापन सौंपा।
हेमसा एस.के.एस. के जिला प्रधान पूर्ण कम्बोज ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी कर फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ को परेशान कर रहे हैं। इसलिए हेमसा एस.के.एस. ने 30 जनवरी को शिक्षा सदन पंचकूला पर हल्ला बोल प्रदर्शन रखा है। इसकी तैयारी में राज्य कमेटी के पांच जत्थे पूरे प्रदेश में जिला और ब्लॉक स्तर पर मीटिंग कर रहे हैं। इस अवसर पर राज्य महासचिव हितेन्द्र सिहाग शामिल रहे। जिसमें पूरे जिले के ब्लॉकों में मीटिंग करके आंदोलन को और तेज किया गया। हितेन्द्र सिहाग ने बताया कि हेमसा एस.के.एस. वर्षों से अपनी मांगों को लेकर अपने विभागाध्यक्ष को और सरकार को बताता रहा है। लेकिन सब मांग और समस्या ज्यों की त्यों है। ना वर्कलोड अनुसार नए पद स्वीकृति, ना समय पर पदोन्नति, ना समय पर एसीपी और एसीपी तो वर्षों तक निदेशक कार्यालय में ही लटके रहते हैं। श्री सिहाग ने बताया कि 2020 में थोपी गई गलत ट्रांसफर पॉलिसी का 53 महीने बीत जाने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ जिस कारण 300-300 किलोमीटर घर से दूर कम वेतन वाला कर्मचारी लिपिक नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमसा की मांग अनुसार नए पदों में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापना अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अधीक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपाधीक्षक, आंकड़ा सहायक, क्लस्टर के स्कूल में और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सहायक का पद हो। जब तक हेमसा एस.के.एस. में अंकित सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी हल्ला बोल प्रदर्शन की तैयारी लगभग हो चुकी है। इस मौके पर रत्न सिंह, कृष्ण ढांढा, राजेश, सही राम, अशोक लाम्बा, लाल चंद, पुनीत घनघष, मनीष, नरेश, मनीष कुमार, बूटा सिंह, वीरेन्द्र, राजकुमार, विनोद भाम्भू आदि शामिल रहे।