May 18, 2024
मतदाताओं को जागरूक करने पर सम्मानित हुए एलाईन स्किल्स के निदेशक लोकेश शर्मा
हनुमानगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 में हनुमानगढ़ की कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लेकर अधिक से अधिक मतदान कराने में प्रशासन का सहयोग किया। जिस पर प्रशासन की तरफ से कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें इन संस्थानों में से राजस्थान की कौशल प्रशिक्षण में अग्रणी संस्था एलाइन स्किल्स एजूटेक को भी सम्मानित किया गया। संस्था ने भी हर बार की तरह अपना सहयोग दिया। संस्था निदेशक लोकेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन की अपील पर संस्था ने विद्यार्थियों को आॅफर दिया कि अगर कोई विद्यार्थी या उनके माता पिता में से कोई भी वोट डालकर आता है और अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाता है तो संस्था उन्हें ट्रेनिंग की फीस में 50 प्रतिशत तक छूट देगी और संस्था में 18 विधार्थियो ने इस छूट का लाभ उठाया। साथ में शहर में संस्था के विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने जागरूकता रैली भी निकाली। लोकेश शर्मा ने बताया कि संस्था पिछले 13 सालो से स्किल डेवलपमेंट में कार्य करने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रही है। संस्था निदेशक लोकेश शर्मा ने जिला प्रशासन का इस सम्मान के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर संस्था से जयप्रकाश, शिखा, ममता, विकास, पूनम आदि मौजूद थे।