May 23, 2023
दिव्यांग छात्रों का दल भ्रमण हेतु मोरनी हिल रवाना
फतेहाबाद: जिले के दिव्यांग छात्रों के लिए जिला स्तरीय भ्रमण दल समग्र शिक्षा के तहत आयोजित विंटर एडवेंचर फेस्टीवल मनाने हेतू पंचकूला के मोरनी हिल के लिए रवाना हुआ। इस दल को खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
भ्रमण दल को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा ने कहा कि इन बच्चों को विशेष ध्यान की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग बच्चे के पास अनेक क्षमताएं व प्रतिभाएं होती है, केवल उन्हें निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्रों को भी अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है तथा इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩा चाहिए। समग्र शिक्षा इनके लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके इनके व्यक्तित्व तथा अन्दर छिपी प्रतिभाओं को तराशने का कार्य करता है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय भ्रमण दल समग्र शिक्षा के तहत आयोजित विंटर एडवेंचर फेस्टीवल के लिए मोरनी हिल गया है। स्पैशल टीचर लक्ष्यविन्द्र व निहाल सिंह ने बताया कि इस भ्रमण के दौरान 29 अक्तूबर तक दिव्यांग छात्र विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेंगे व अनेक स्थानों पर दौरा करेंगे। इस भ्रमण दल के साथ विशेष अध्यापक लक्ष्यविन्द्र सिंह, मुनीम कुमार, निहाल सिंह, सुदेश रानी, पूनम रानी, बेबी बबीता, मुकेश कुमार भी साथ गए हैं।