November 29, 2024
श्री रघुनाथ मंदिर कें 70 वें वार्षिकोत्सव का आयोजन 1 दिसम्बर से
फतेहाबाद: श्री रघुनाथ मंदिर सभा द्वारा श्री रघुनाथ मंदिर, बस्ती भीवां के पावन प्रांगण में 70वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आध्यात्मिक श्री हनुमत् कथा सत्संग समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 1 दिसंबर रविवार से 3 दिसंबर मंगलवार 2024 तक होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 1 दिसंबर को प्रात: 8:30 बजे ध्वजारोहण से होगा, जिसके बाद श्री गीता यज्ञ और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय सत्संग समारोह में प्रतिदिन प्रात: 8:30 बजे से 11 बजे तक हवन एवं सत्संग और सांय 4 बजे से 7 बजे तक सत्संग आयोजित होगा। यह आयोजन हरिद्वार के तपोवन आश्रम से पधारे पूज्य गीता ज्ञानेश्वर डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज भिक्षु: और परम पूज्य परमाराध्य श्री गीता विहारी महाप्रभु अनंत श्री स्वामी गीतानंद जी महाराज भिक्षु: के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। श्री रघुनाथ मंदिर सभा ने श्रद्धालुओं से इस आध्यात्मिक समारोह में भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है। तीन दिवसीय इस आयोजन में हवन, सत्संग और प्रवचनों से श्रद्धालुजनों को आत्मिक शांति और आध्यात्मिक प्रेरणा प्राप्त होगी। आयोजन स्थल श्री रघुनाथ मंदिर, बस्ती भीवां, फतेहाबाद में पूरे उत्साह के साथ तैयारियां की जा रही हैं।