May 14, 2024
मतदान ही तय करता है राजनीतिक दलों, राजनेताओं में जनता की अहमियत: हरदीप सिंह
फतेहाबाद: सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह ने कहा कि राजनीतिक दलों, नेताओं और अधिकारियों में मतदान ही किसी भी क्षेत्र के लोगों की अहमियत तय करता है। जिस क्षेत्र के लोग जितना अधिक निष्पक्ष होकर मतदान करेंगे, उनकी अहमियत और इज्जत समाज में उनती ही बढ़ेगी। नेता व जनप्रतिनिधि प्राथमिकता के आधार पर उनके क्षेत्र में विकास कार्य करवाएंगे। जिस क्षेत्र के मतदाता मतदान के प्रति गंभीर नहीं होंगे या निष्पक्ष होकर चुनाव नहीं करते, उस क्षेत्र की समस्याओं को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता। इसलिए प्रत्येक मतदाता को निष्पक्ष होकर मतदान जरूर करना चाहिए। वे जिन्दगी संस्था द्वारा क्षेत्र में लोगों को वोट के प्रति जागृत करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीघड़ रोड, हुडा सेक्टर स्थित भागचंद काॅलोनी में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर काॅलोनी के गणमान्यों ने हरदीप सिंह का अभिनंदन किया। विशेषकर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने जिन्दगी संस्था की इस मुहिम की सराहना भी की।
हरदीप सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में हमें मतदान का जो अधिकार दिया गया है, वह किसी भी रूप में व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार लोक लुभावने वायदे लेकर एक बार फिर चुनावी रण में उतरे हुए हैं। तरह-तरह के प्रलोभन भी मतदाताओं को देंगे। लेकिन मतदाता को अपनी मत का सहि इस्तेमाल करते हुए उसी उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो समाज और अपने अधिन आने वाले क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर हो। स्वार्थ की राजनीति न करता हो और सिर्फ चुनावी समय में ही नहीं, बल्कि हमेशा समाज के सुख-दुख का भागीदार रहा हो। यदि मतदाताओं को ऐसा कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ता नहीं दिख रहा है तो भी लोकतंत्र में वोटर को नोटा बटन के रूप में अपना मत देने का प्रावधान किया गया है। मतदाता किसी भी उम्मीदवार को यदि पसंद नहीं करता है तो वह नोटा के बटन पर भी अपना वोट डाल सकता है, पर उसे वोट डालने मतदान केंद्र तक जरूर जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार उनकी मुहिम मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपनी अहम भागीदारी करेगी।