May 13, 2023
सेजल शर्मा व गौरांग शर्मा ने किया फतेहाबाद का नाम रोशन
फतेहाबाद: गत दिनों यदुवंशी शिक्षा निकेतन हांसी द्वारा कोरोना काल में बच्चों में सकारात्मकता व उत्साह बढाने हेतू 10 जून को ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे भारत वर्ष से 500 के करीब विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में फतेहाबाद से एसवीएम हाई स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा सेजल (पल्लवी शर्मा) ने प्रथम स्थान तथा स्कॉलर्स कान्वेंट स्कूल में सातवीं के छात्र गौरांग शर्मा ने चौथा स्थान हासिल कर फतेहाबाद का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में टॉप 10 बच्चों को विजेता घोषित किया गया, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप साइकिल भेंट की जाएगी। गौरतलब है कि सेजल (पल्लवी शर्मा) तथा गौरांग शर्मा दोनो ही संगीत अध्यापक तरूण शर्मा से संगीत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
यदुवंशी ग्रुप ऑफ स्कूल संस्था के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में एसवीएम हाई स्कूल फतेहाबाद से तीसरी कक्षा से सेजल (पल्लवी शर्मा) ने पहला, डीएवी पब्लिक स्कूल रोहतक से छठीं कक्षा से नितिन ने दूसरा, करियर प्लैनेट भिवानी से नौवीं कक्षा से नीरु ने तीसरा, स्कॉलर्स स्कूल फतेहाबाद से गौरांग शर्मा ने चौथा, केंद्रीय विद्यालय एम.पी से नौंवी कक्षा से अंशु ने पांचवां, डीपीएस स्कूल बैंगलुरु से तीसरी कक्षा से एशवी ने छठा, सतनाली नालंदा डालानवास से दसवीं कक्षा से राहुल ने सातवां, जैन सिनियर सैकेण्डरी स्कूल गोहाना से दसवीं कक्षा से योगेश ने आठवां, यूरो इंटरनेशनल जोनावास से चौथी कक्षा से जागृत ने नौंवा तथा हलवासिया विद्या स्कूल भिवानी से नौंवी कक्षा से हर्षित ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।
यदुवंशी ग्रुप ऑफ स्कूल संस्था के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने सभी विजेता विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विजयी बच्चों को पुरस्कार स्वरुप साइकिल भेंट की जाएगी।