December 22, 2024
खुशी नई उम्मीद संस्था द्वारा किरढान गौशाला में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
भट्टूकलां / फतेहबाद: सामाजिक सेवा में सक्रिय सामाजिक संस्था खुशी नई उम्मीद व जिला रेडक्रॉस के तत्वाधान में श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला किरढान में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान कैम्प का शुभारम्भ अग्रसेन गोदारा प्रधान गौशाला ने रिबन काटकर किया। वहीं लगाए गए नि:शुल्क आंखों की जांच कैंप का शुभारम्भ सुधीर बेनिवाल प्रबंधक मदर टेरेसा स्कूल ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राकेश सिहाग ने की। वहीं खुशी संस्था के चेयरमैन गोपाल बंसल ने संस्था के बारे में रक्तदान कैंप के आयोजन रक्तदान के फायदे के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी।
कैंप में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर मदर टेरेसा स्कूल भट्टू मंडी के प्रबंधक सुधीर बेनीवाल, खुशी संस्था से सुशील वर्मा मताना, समाजसेवी परमानंद गोरछिया, डा लाल पैथ लेब भट्टू से संदीप वर्मा, आतिश सुड़ा, निर्मल सिंगला, गोबिंद बंसल, राहुल, श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला किरढान के प्रधान अग्रसेन गोदारा, दिलीप सिंह, विनोद कुमार, अमित छींपा, लादूराम जांगू, नरेश परिहार, संदीप सिहाग, सतपाल गोदारा, प्रीतम गोदारा, सतवीर नटवाडिय़ा, अनूप गोदारा, राज गोदारा, राकेश सिहाग, महावीर सिंवर व कमल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कैंप में करीबन 60 रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट किया।
इससे पूर्व कैंप का शुभारंभ करते हुए श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला किरढान के प्रधान उग्रसेन गोदारा ने कहा कि रक्तदान बड़ा पुण्य का कार्य है प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को ब्लड डोनेट अवश्य करना चाहिए। वहीं रक्तदाताओं को मोटिवेट करते हुए रक्तदाता सुधीर बेनीवाल ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती है इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह में न आकर प्रत्येक युवा व्यक्ति को ब्लड डोनेट अवश्य करना चाहिए इससे खून का नवसंचार सही तरीके से होता है। रक्तदान महादान है जो जिंदगी और मौत के भी जूझ रहे व्यक्ति को एक नया जीवन दान देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राकेश सिहाग ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि गांव गांव में रक्तदान कैंप आयोजन होने से रक्तदान के प्रति गांव-गांव में जागरूकता आई है इससे युवाओं को समय समय पर ब्लड डोनेट करने का अवसर मिलता है। खुशी नई उम्मीद संस्था के बारे में जानकारी देते हुए चेयरमैन गोपाल बंसल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें ब्लड डोनेट के प्रति प्रेरित करना संस्था का प्रमुख लक्ष्य है उन्होंने कहा कि इसके तहत जिले के विभिन्न गांवों में फतेहाबाद सिविल हॉस्पिटल, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की टीमों के साथ मिलकर लगातार कैंप के आयोजन किए जा रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है।