November 08, 2024 अग्रोहा मेले में लाखों लोग आएंगे: गोपाल अग्रवाल

फतेहबाद/भट्टू: अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक मेले के लिए गांव गांव जाकर सभी को निमंत्रण दिया जा रहा है । इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग व ब्रह्मानंद गोयल के मार्गदर्शन ने प्रदेस प्रचार सचिव गोपाल अग्रवाल ने फतेहबाद, भूना व टोहाना,का दौरा किया और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, प्रतिनिधियो, समाज सेवी लोगों से मिलकर उन्हें मेले में भाग लेने का निमंत्रण दिया। 
प्रदेश प्रचार सचिव गोपाल अग्रवाल ने कहा की मेले को लेकर लोगो में भारी उत्साह है 10  नवम्बर को होने वाला मेला ऐतिहासिक होगा। 

प्रदेश प्रचार सचिव गोपाल ने बताया कि राष्ट्रीय मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। मेले की व्यवस्था के लिए सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई हैं। अग्रोहा मेले में खाने, पीने, ठहरने, मंदिरों के दर्शन, पार्किंग, निशुल्क मेडिकल कैम्प के साथ साथ सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। मेले में जाने के लिए अधिकतर जिलों से फ्री बस सेवा की सुविधाएं भी वहां की सम्बंधित जिला इकाइयों द्वारा की गई ।  मेले में पूरा दिन धार्मिक अनुष्ठान, भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न तरह की सामाजिक गतिविधियां आयोजित होगी। इस अग्रोहा धाम मेले में 10 नवम्बर को सुबह शक्ति सरोवर स्नान का कार्यक्रम होगा फिर अलग अलग मंदिरों में आरती व पूजा होगी। उसके बाद हजारों महिलाओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी फिर छप्पन भोग का कार्यक्रम रहेगा। दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उसके बाद ध्वजारोहण के साथ विशाल महासम्मेलन का आयोजन होगा । इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।
यह मेला राष्ट्रीय स्तर पर न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि सामुदायिक जुड़ाव का प्रतीक भी है। इस ऐतिहासिक मेले में अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा, अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, परम पूज्य महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र गोयल के साथ साथ देश के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी और राजनेता इत्यादि भाग लेंगे। देश के जाने माने भजन गायक कन्हैया मित्तल सुन्दर सुन्दर भजनों के माध्यम से उपस्थित जन का मन मोहने का काम करेंगे। यह मेला अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की देख रेख में आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर उनके साथ नवीन बिंदल, विजय गर्ग, नागेंद्र सरोहा, सुनील गर्ग फतेहबाद, हरजीत फतेहबाद, जिया लाल बंसल भुना, विकास जाखल, विजेंद्र बंसल टोहाना, राजकुमार सरदाना टोहाना, सत्यप्रकाश बिसला सहित अनेक उपस्थित रहे

Business

Volup amet magna clita tempor. Tempor sea eos vero ipsum. Lorem lorem sit sed elitr sed kasd et

Tags

Quick Links

© Your Site Name. All Rights Reserved. Designed by HTML Codex