August 11, 2024
CDSL Company ने बताई बोनस की रिकार्ड डेट, 24 अगस्त को 1 के हो जाएंगे 2 शेयर
मुम्बई: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL Company) ने बोनस शेयर बांटने की रिकार्ड डेट जारी कर दी है। सीडीएसएल कंपनी ने बोनस के लिए 24 अगस्त की तारीख तय की है। कंपनी पहली बार अपने शेयर धारकों को बोनस देने जा रही है। लोगों में इस शेयर को खरीदने का क्रेज देखा जा रहा है। कंपनी बोनस शेयर जारी करने के लिए सामान्य रिजर्व और बरकरार रखी गई कमाई सहित फ्री रिजर्व का यूज करेगी।
CDSL Company ने गत जुलाई महीने एक शेयर के लिए एक बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। कंपनी मालिकों का कहना था कि वह प्रत्येक एक शेयर के लिए एक बोनस शेयर जारी करेगी। बोनस होने से कंपनी में लिक्विडिटी बढ़ेगी और प्राइस भी दो टुकड़ों में बंट जाने के बाद लोग आसानी से इस शेयर को खरीद सकते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि CDSL Company का प्राइस नीचे आएगा तो वे उसमें खरीददारी करेंगे। बोनस शेयर का फायदा लोॅग टर्म में दिखाई देता है। जबकि बोनस व स्पिलिट होने के बाद शेयर की क्चांटिटी बढ़ती जाती है और समय के साथ शेयर का प्राइस भी बढ़ता जाता है। कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 के मुकाबले कंपनी के मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट 52 प्रतिशत बढ़ गया है और इसकेे अलावा पिछले क्वार्टर में प्रॉफिट दोगुना होकर 129 करोड़ पर पहुंच गया और कुल आय भी पिछले वर्ष से 86 प्रतिशत बढक़र 267 करोड़ हो गई। पिछले साल की तुलना में इस साल कुल आय में 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सीडीएसएल का शेयर पिछले कारोबारी दिवस में 4.6 प्रतिशत बढक़र 2566 रूपये पर बंद हुए। शेयर का 52 वीक हाई 2594 रुपये है।