August 11, 2024
पैनी शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, बोर्ड बैठक में हो सकता बड़ा फैसला
मुम्बई : भारतीय शेयर बाजार में आयरन एंड स्टील सेगमेंट से जुड़ी कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स का नाम आजकल चर्चाओं में है। शेयर के प्राइस में तूफानी तेजी आने की सम्भावना आने वाले सप्ताह में बताई जा रही है। क्योंकि अगले सप्ताह में 14 अगस्त 2024 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के आयोजन की तारीख तय की गई है। इस बारे कम्पनी बोर्ड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित कर दिया है। इस बैठक में जून तिमाही के नतीजे पेश किए जाएंगे।
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर ने बीते शुक्रवार को 1.28 प्रतिशत की गिरावट दिखाते हुए 10.84 रुपये पर पर अपनी क्लोजिंग दी। इससे पहले वीरवार को शेयर 10.98 के प्राइस पर क्लोजिंग दी थी। इस साल के शुरूआत में रामा स्टील ट्यूब्स शेयर ने जनवरी 2024 में 16.82 रुपये के प्राइस लेवल का अचीव किया था और यही रामा स्टील ट्यूब्स शेयर का 52 वीक हाई था और इसी साल इस शेयर ने जून 2024 में 9.91 रुपये के निचले स्तर को भी देखा था।
न्यूज पेपर बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी एक खबर में इस शेयर के टारगेट प्राइस बारे प्रकाशित किया गया था और शेयर के प्राइस को 14 रूपये से पार जाने की सम्भावना जताई थी। इस शेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार प्रमोटर्स के पास 56.33 फीसदी की हिस्सेदारी है और दूसरी ओर पब्लिक के पास लगभग 43 फीसदी की हिस्सेदारी है।