November 05, 2024
फिरौती मांगने वालों को गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापार मंडल करेगा आंदोलन : बजरंग गर्ग
फतेहाबाद। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की मीटिंग लेने के उपरांत निजी होटल में पत्रकार वार्ता में कहा कि अपराधियों द्वारा कपड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले अपराधियों की तीन दिन से ना पकडऩे पर प्रदेश के व्यापारियों में बड़ा भारी रोष है। हरियाणा में व्यापारी ना तो घर पर, ना ही दुकान पर, ना ही रोड पर सुरक्षित है। सरकार को प्रदेश के व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है और फतेहाबाद में कपड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग करके फिरौती मांगने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने तुरंत कपड़ा व्यापारी पर फायरिंग व 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वालों को गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेगा। जिसके लिए हरियाणा बंद करना पड़ा तो हरियाणा बंद भी किया जाएगा। जब हरियाणा में व्यापारी सुरक्षित नहीं होगा तो व्यापारी व्यापार कैसे कर सकता है। आज 24 घंटे व्यापारी व उद्योगपतियों को लूटपाट व फिरौती का डर बना रहता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में व्यापारी व उद्योगपतियों के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्याओं की वारदातें होना आम बात हो गई है। हरियाणा का व्यापारी अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है जबकि अपराधी जेलों में बैठकर अपना गैंग चला रहे हैं। यहां तक कि अपराधी जेलों से मोबाइल से फोन करके फिरौती व मंथली मांग रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि जेलों में अपराधियों के पास मोबाइल कहां से आया इसका सीधा मतलब है कि जेल प्रशासन अपराधियों से मिला हुआ है। जेल में किसी भी अपराधी के पास मोबाइल मिलता है तो सरकार को तुरंत प्रभाव से जेल अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए अगर सरकार जेल में बैठे अपराधियों पर अंकुश लगा देती है तो हरियाणा में अपराध काफी हद तक काम हो जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को व्यापारियों की सुरक्षा के लिए आर्म लाइसेंस बनाने चाहिए जबकि आर्म लाइसेंस बनाने के लिए व्यापारियों को सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाने पड़ते हैं। महीनों चक्कर लगाने के बाद भी बिना सेवा शुल्क दिए लाइसेंस नहीं बनते जिसके कारण व्यापारी हारकर लाइसेंस नहीं बनवाता है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के फतेहाबाद प्रधान अशोक नारंग, अग्रोहा धाम वैश्य समाज जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल, व्यापार मंडल प्रदेश सचिव श्याम सुंदर बंसल, मदनलाल छाबड़ा, विनोद अरोड़ा, अशोक खट्टर, गजेंद्र आहूजा, राजेंद्र गलहोत्रा, पवन नागपाल, प्रेम आहूजा आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।