November 08, 2025 -देशभक्ति और राष्ट्र एकता की भावना के साथ मनाई गई वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ

रतिया : केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर उपमंडल स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार में स्मरण उत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में वन्दे मातरम का सामूहिक गायन किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का प्रेरणादायक सीधा संदेश प्रसारण को उपस्थितजनों ने ध्यानपूर्वक सुना। स्मरण उत्सव समारोह में सभी उपस्थितजनों ने देशभक्ति और राष्ट्र एकता और सामाजिक सद्भाव की शपथ ली। इस समारोह में उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और शहीदों को नमन करने वाला तथा देशप्रेम का प्रतीक बना ‘वंदे मातरम्’ गीत 7 नवंबर को 150वीं वर्षगांठ पूरे होने पर सभी को हार्दिक सुभकामनाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पूरे राष्ट्र में देशभक्ति और स्वदेशी भावना को सशक्त करने के लिए आज 'वंदे मातरम्’ गीत का सामूहिक गायन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1875 में रचित ‘वंदे मातरम्’ गीत में देशभक्ति की भावना को जागृत करने की अद्वितीय शक्ति है। इस गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और राष्ट्रीय गौरव एवं एकता को बनाए रखा है। समारोह में एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने नागरिकों से आह्वान किया कि हम वन्दे मातरम को केवल एक गीत नहीं, बल्कि अपने जीवन का सूत्रवाक्य बनाएं। हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि आने वाले वर्षों में भारत को विकसित, सशक्त और संस्कारित राष्ट्र बनाने में हम अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। इस अवसर पर डीएसपी नर सिंह, नायब तहसीलदार विचित्रा नन्द, एसएचओ रणजीत सिंह, बीईओ शशि प्रकाश, एसडीओ कुलदीप सिंह, बीएल बतरा, कानूनगो शेर सिंह, जग्गा सिंह, डिप्टी सुपरीटेंडेंट ओमप्रकाश चावरिया, पीटीआई ओमप्रकाश, भूप सिंह, असिस्टेंट जसविन्द्र सिंह, असिस्टेंट दीपक नारंग, फूलकुमार, संदीप क्लर्क सहित स्कूली बच्चों व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

About Us - Media Jagat Welcome to About Us Pइन्टरनेट, ऐसा साधन, जिसने संसार को इतना छोटा कर दिया कि वह एक जेब में समां जाए और इतना व्यापक भी कि दिमाग के द्वार परत-दर-परत खुल जाए। इन्टरनेट जगत में इसी व्यापकता को संजोए नवीनतम रूप में प्रस्तुत है मीडियाजगत...

Tags

Quick Links

© All Rights Reserved | Developed by Alorina Infotech